Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

Dream Big - udaan96

जब हौंसला बना लिया, ऊँची उड़ान का। फिर देखना फिज़ूल है, कद आसमान का।   सपने देखने हैं तो बड़े से बड़े देखो , क्यूँकि सपने देखने का कोई मूल्य नहीं लगता। वो एक चीज़ जो आपके और आपके सपनों के बीच में खड़ी है वो हैं आप। अपने सपनों को पूरा करना आपकी ज़िम्मेदारी है। इस दुनिया में सबसे खूबसूरत एहसास है किसी सपने का पूरा होना। लेकिन सपने वे नहीं होते जो हम सोते वक़्त देखते हैं , सपने तो वो होते हैं जो इंसान को सोने न दे। सोते समय देखा जाने वाला सपना तो हमे याद भी नहीं रहता , पर जो सपने हम खुली आँखों से देखते हैं वो न केवल याद रहते हैं बल्कि वो हमें सोने ही नहीं देते। अपने सपनो को हमेशा ज़िंदा रखिये क्यूँकि अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गयी तो समझ लेना आपने जीते जी आत्महत्या करली।             कभी भी अपनी काबिलियत पर शक मत करो। अगर आपके इरादे सच्चे नहीं हैं तो आप कभी भी अपने सपने पूरे नहीं कर पाएंगे। हर पतझड़ में बड़े से बड़े पेड़ के पत्ते झड़ जाते हैं पर उनकी जड़ें फिर भी मजबूत होती है,और अपना वक़्त आने पर फिर से हरा - भरा हो जाता है। बिलकुल ऐसे ही हमारे साथ भी होता है। अपनी जड़ों को मजबूत करो ,अपन

Believe In Yourself - udaan96

      रख भरोसा अपनी मेहनत पर,एक दिन रंग  जरूर लाएगी।   हमारी ज़िन्दगी में कुछ चीज़ें ऐसी हैं जो हम सिर्फ किताबों से नहीं सीख सकते। ऐसा क्यों है कि हम खुद पर यकीन नहीं करते , जब भी हमारी ज़िन्दगी में कोई मुश्किल घड़ी आती है तो हम खुद पर शक करने लग जाते हैं। हम ये सोचने लग जाते हैं की मुझसे ये नहीं होगा,मेरी तो क़िस्मत ही खराब है और न जाने क्या क्या। हमारे negative thoughts ,आलस्य और डर हमे आगे बढ़ने से रोकता है। अगर एक बार आपने इन चीज़ों से छुटकारा पा लिया तो आपको शिखर तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता।          हमें ये सीखने की जरुरत है कि हम अपने मन को और अपनी भावनाओं की दिशा को कैसे control करें। अभी तो ज़िन्दगी में बहुत सारी चुनौतियों से सामना होगा .... तुम्हारा खुद पर भरोसा ही तुम्हे हिम्मत देगा इनसे जीतने की। अगर एक बार तुमने अपने मन पर जीत हासिल कर ली तो तुम दुनिया में कुछ भी हासिल कर सकते हो। अपनी ज़िन्दगी की कहानी लिखते वक़्त ये ध्यान रखना कि कलम तुम्हारे हाथों में हो          तुम्हारी success depend  करती है कि कितनी शिद्दत से तुम अपनी मंज़िल को पाना चाहते हो। जीतने का मज़ा भी तभी

Nothing Is Impossible - udaan96

          दुनिया में आये हो तो कुछ ऐसा करो कि इतिहास बन जाओ, असंभव को करो संभव ऐसे कि मिसाल बन जाओ।    असंभव कुछ भी नहीं ,ये सिर्फ हमारी सोच है। दुनिया में ऐसे बहुत से महान लोगों के उदाहरण हैं जिनके पास शुरू में कुछ भी नहीं था और मरने से पहले उनके हाथों में पूरी दुनिया थी। क्यूँकि उन्हें अपने अंदर कहीं न कहीं ये यकीन था कि वो एक दिन सफल जरूर होंगे।           यही चीज़ हमारी ज़िन्दगी में भी लागू होती है कि अगर हम बड़े सपने देख सकते हैं तो उन्हें पूरे भी कर सकते हैं। अगर कोई और अपनी मंज़िल हासिल कर सकता है तो हम भी कर सकते हैं। बस एक बार खुद पर भरोसा कर के कदम बढ़ाओ ,तुम वो सब हासिल करने के क़ाबिल हो जिसकी तुम ख्वाहिश रखते हो। तुम्हारी हद सिर्फ तुम हो। अगर ठान लो तो हर चीज मुमकिन है। मैं आपको एक छोटी सी कहानी सुनाना चाहूंगा....           ये कहानी दो दोस्तों की है जो कि उम्र में अभी छोटे थे। एक दिन वो खेलते खेलते गाँव के बाहर चले गए और एक वन में पहुँच गए। खेलते - खेलते उन्हें प्यास लगी। उन्हें दूर एक कुआँ नज़र आया। वो वहां पानी पीने गए ,और पानी निकालते वक़्त बड़ा दोस्त कुऍं में गिर गया।

There Is No Gain Without Pain - udaan96

          ज़िन्दगी वो नहीं है कि आप आज तक क्या नहीं कर पाए , ज़िन्दगी वो है कि आज आप क्या कर सकते हो। हर एक की ज़िन्दगी में उतार - चढ़ाव आते हैं ,हर एक से गलतियां होती हैं। पर उस से फर्क नहीं पड़ता। ज़िन्दगी हमेशा एक दूसरा मौका देती है। हर दिन एक नया मौका है। इस दुनिया में जितने भी महान लोग हैं , जरुरी नहीं कि आपकी प्रतिभा उनके जैसी हो और ये भी जरुरी नहीं कि जो talent आपके पास है , वो उनके पास हो। इस लिए भरोसा रखो खुद पर और अपने सपनों पर।             सफलता पाने के सपने तो सब देखते हैं पर पूरे कुछ ही लोग कर पाते हैं। सफलता युँहि नहीं हासिल होती , इसके लिए दिल में एक जूनून जगाना पड़ता है,अपनी इच्छा - शक्ति को मजबूत बनाना पड़ता है कि भले राह में हज़ार अड़चनें भी आयें , तो भी मैं ये करूँगा।             हाँ ! जानता हूँ ये जो तुम और तुम्हारी मंज़िल के बीच का रास्ता है , न जाने कितनी मुश्किलों से हो के गुज़रता है,पर एक दिन यही मुश्किलों और दिक़्क़तों से भरा हुआ रास्ता , तुम्हे निखार के निकालेगा।             उस आसमान पर अपना नाम लिखवाना है तो इन मुश्किलों को झेलना ही होगा.... इनका सामना करना ही होग

Attitude Is Everything - udaan96

           भेड़ - बकरियाँ झुंड में सर झुकाये चलती रहती हैं,उन्हें पता भी नहीं होता कि वो जा कहाँ रही हैं। हज़ारों बार उन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा होता है और वो चलती रहती हैं क्यूँकि वो नहीं जानती के Leadership क्या होती है। जब कि एक शेर , वो राज़ करता है , वो जानता है कि यहाँ हिम्मत चाहिए डट कर खड़े रहने और ज़िन्दगी की जंग जीतने के लिये , ताक़त चाहिए अपनी मनचाही मंज़िल को पाने के लिए और अगर दूसरे साथ छोड़ भी जाएँ तो अपने कदम जमाये रखने के लिए।            ये सिर्फ तुम्ही हो जो अपने लिए सही और गलत को पहचान सकते हो , सिर्फ तुम्ही हो जो जानते हो कि कौन सा रास्ता चुनना है ,तुम्ही हो जो अपनी ताक़त को पहचानते हो। और तुम्हारी ताक़त दो चीज़ें है - एक तुम्हारा दिल और दूसरा तुम्हारा ATTITUDE .            ATTITUDE   चीज़ का नाम है जो तुम अपने बारे में सोचते हो , जो तुम करते हो और जो तुम अपने बारे में महसूस करते हो। और ये ATTITUDE ही सब कुछ है क्यूँकि चाहे तुम जीतो या हारो , उसकी वजह वो ATTITUDE है जो तुमने अपनी performance के वक़्त दिखाया। हम सब की ज़िन्दगी में मुश्किलें आती हैं पर ATTITUDE सहारा ह

Don't Waste Your Time - udaan96

अब वक़्त आ गया है वक़्त बदलने का।             हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ एक चीज़ है जो खो जाने पर कभी वापिस नहीं आती और वो है वक़्त ,जो हम सब के पास होता है पर उसका सही इस्तेमाल करना नहीं जानते। समय कीमती है इसकी संभाल करना सीखो। अगर एक बार ये वक़्त हाथ से फिसल गया तो बस पछतावे के आलावा और कुछ हाथ नहीं लगेगा।             कभी भी खाली मत बैठो। कुछ न कुछ करते रहो और अपने आप को busy रखो। अपने खाली समय को utilize करो। खाली बैठने से मन में negative thoughts आते हैं ,किसी भी situation की overthinking करते हो,जो कि आपकी physical और mental health , दोनों के लिए नुकसानदेह है।             हम सब के पास दिन में 24 घंटे होते हैं। और दुनिया में successful वही लोग हो पाए हैं जिन्होंने अपने इन 24 घन्टों को अच्छी तरह से utilize किया है। सही वक़्त आने का इंतज़ार मत करो ,वक़्त को सही बनाओ। अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करो, एक दिन इसका इनाम जरूर मिलेगा।            यही सही वक़्त है फैसला लेने का। जो हो चुका है उसे भूल जाओ और अपनी ज़िन्दगी को एक ऐसा मोड़ दो जो कभी किसी ने सोचा न हो। अगर वही

Never Give Up - udaan96

हार मत मान ज़िन्दगी की मुश्किलों से घबरा के, कर फ़तेह अपनी मंज़िल पर विजय ध्वज लहरा के।              किसी काम को शुरू करने से पहले सब excited होते हैं। पर जब उस सफर में मुश्किलों और अड़चनों से सामना होता है तभी हमारी ताकत और हमारे भरोसे का असली इम्तिहान होता है। ज़िन्दगी में हमेशा एक बात याद रखना कि अपने purpose और passion को कभी भूलना मत। अगर इसे भूल गए तो तुम कभी अपने goal को achieve नहीं कर पाओगे।                           इस दुनिया की भीड़ में , हमेशा बाकी लोगों से हट कर कुछ अलग करने की सोचो। हाँ ! इस सफर में कठिनाईयाँ  तो बहुत आएंगी पर याद रखना अपनी मंज़िल को पाने के बाद का नज़ारा बहुत शानदार होगा। और अगर आज तुम इन कठिनाईयों से घबरा कर पीछे मुड़ गए , तो तुम्हारे दिल में हमेशा के लिए एक guilt रह जाएगा जो तुम्हे अंदर हे अंदर जीने नहीं देगा।  मुश्किलें सिर्फ कुछ देर के लिए हैं पर guilt ज़िन्दगी भर के लिए। अपनी मंज़िल को पाने के लिए इस दिल को ज़िद्दी बनाओ कि हाँ ! मैं choose करूँगा कि मेरी LIFE कैसी होगी ,ये दुनिया नहीं......ये मेरी जगह नहीं है ,मैं इस से बेहतर deserve करता हूँ।  

Seekh Le....Motivational Hindi Poem - udaan96

'सीख ले' कुछ कर गुज़रने की तू वजह ढ़ूंँढ़ ले, खुद बनेंगे रास्ते,तू कदम बढ़ाना सीख ले। मुसीबतें भी आएंगी खूब, उन मुसीबतों से तू लड़ना सीख ले। इन मुसीबतों का भी कभी अंत होगा, तू बस सब्र करना सीख ले। वो मंज़र भी आएगा, कि सारी दुनिया तेरी होगी, तू बस एक बार कोशिश करना सीख ले। अपने कदमों की पकड़ ज़रा मज़बूत रखना, कि ये डगमगाए नहीं, ये ज़मीं क्या,पूरा आस्माँ भी होगा तेरा, बस मंज़िल को पाने की ज़िद जगाए रखना। अगर गिर भी गए तो रुकना नहीं, फिर उठने की ज़रा हिम्मत जुटा लेना। खुद चल पड़ेंगे तेरे कदम तेरी मंज़िल की अोर, अगर है ज़िद कुछ कर दिखाने की।                                                           -Geeta Thank You

Follow Your Dreams - udaan96

             DREAMS - सपने कौन नहीं देखता ,पर पूरे सिर्फ़ वही लोग करते हैं जिनमें कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो ,और जो अपने dreams को लेकर dedicated हो। अपने सपनों को पूरा करने के लिए बहुत सारे failures, बहुत सारे disappointments का सामना करना पड़ता है ,और वही हमारी परीक्षा की घड़ी होती है। कई लोग यही सोच के give up कर देते हैं कि यार ! ये तो मेरे बस का ही नहीं है।               बचपन में हम सब को सिखाया जाता है कि ज़िद नहीं करनी चाहिए क्यूँकि उस वक़्त हम नादान होते हैं। पर बड़े होने पर इस ज़िद का मतलब बदल जाता है ,और अगर वो ज़िद सही दिशा में हो तो हम दुनिया बदल सकते हैं।               सपने सिर्फ देखने के लिए नहीं होते ,उन्हें पाने के लिए दिल से ढृढ़-निश्चय जरुरत होती है,विश्वास रखो खुद पर कि हाँ ! मैं ये कर सकता हूँ। दिखा दो इस दुनिया को कि तुम्हारा भी कोई वजूद है।              अपने अंदर एक ज़िद पैदा करो कुछ करने की ,कुछ पाने की भूख जगाओ खुद में। अपनी ज़िद से इंसान वो कर सकता है जो लोगों को असंभव लगता है ,पागलपन लगता है। ज़िद्दी लोगों ने ही इस दुनिया को ग़लत साबित कर ऐसे कारनामों को अंजाम दिया

Life Means Struggle - udaan96

ज़िन्दगी की मुश्किलों से घबरा मत, कर  हौंसला और आगे बढ़।               सफ़लता -एक ऐसा शब्द जिसकी ओर सब आकर्षित  होते हैं ,पर सबको हासिल नहीं होती। ये सिर्फ उन्ही को प्राप्त होती है जिनके सर पे कुछ कर गुज़रने का जुनून छाया हो या फिर वो जो इस दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। ऐसा भी नहीं है कि उन्हें पहली बार में ही सफलता मिल जाती है। वो अपनी विफ़लताओं से घबराकर give up नहीं करते बल्कि इस से सबक लेते हैं। और दूसरी तरफ जो लोग अपनी हार का रोना रोते हैं,वो ज़िन्दगी में कभी सफल नहीं हो सकते।               ज़िन्दगी   उतार-चढ़ाव से भरा हुआ एक खूबसूरत सफ़र है। इस से भागने के बजाए enjoy करना सीखो। सोचो अगर बिना किसी मेहनत ,बिना किसी संघर्ष ,बिना किसी चुनौती के तुम्हे ज़िन्दगी में वो सब मिल जाये जिसकी तुम्हे ख्वाहिश हो , तो तुम्हारा यहाँ आने का मक्सद क्या हुआ,तुमने क्या सीखा ज़िन्दगी से। और कल जब हमारी ज़िन्दगी में कोई मुश्किल घड़ी आएगी ,तो शायद हम उसे संभालने के काबिल नहीं होंगे क्यूँकि हमने पहले कभी इसका सामना किया ही नहीं जो हमें मजबूत बनाती है। खुद को challenge किये बिना ,संघर्ष किये